ताजा खबर

Film Review - केजीएफ 2



एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश और संजय दत्त की 'केजीएफ 2' 

Posted On:Sunday, April 17, 2022

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' को लेकर फैंस जो पिछले 3 साल से बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे आज उनका यह इंतेजार अब खत्म हो चुका है। केजीएफ 2 आज दुनियाँ भर में एक साथ दस हज़ार सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म में दर्शको को रॉकी भाई (Yash) और अधीरा  (Sanjay Dutt) के बीच जंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और प्रकाश राज भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। लेकिन आप सिनेमाघर में 'केजीएफ 2' को देखने जाएं, इससे पहले हम ही आपको आइडिया दे देते हैं कि इस मूवी के जरिए यश दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं?

कहानी : 

कहानी केजीएफ 1 से आगे बढ़ती है...रॉकी ने केजीएफ पर कब्जा कर लिया है और अब वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन उसे दो दुश्मनों का सामना करना पड़ता है.एक अधीरा यानि संजय दत्त और दूसरी प्रधानमंत्री रामिका सेन यानि रवीना टंडन, कौन किस पर भारी पड़ेगा. कैसे रॉकी अपने साम्राज्य को बचा पाएगा. क्या उसे रीना यानि श्रीनिधि शेट्टी का प्यार मिल पाएगा, यही फिल्म की कहानी है. कहानी को डायरेक्टर प्रशांत नील ने शानदार अंदाज में पेश किया है. फिल्म का एक-एक फ्रेम जबरदस्त है. हर कुछ देर बाद थिएटर सीटियों और तालियों से गूंज उठता है

एक्टिंग :

रॉकिंग स्टार यश इस फिल्म की जान हैं. यश की एक्टिंग कमाल की है. यश जिस भी फ्रेम में आते हैं छा जाते हैं. यश के डायलॉग्स पर जमकर तालियां और सीटियां बजती हैं. यश की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत जबरदस्त है. फिल्म में कई ऐसे सीन आते हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. ये फिल्म भले लार्जर देन लाइफ हो, लेकिन यश इस किरदार को बड़ी शिद्दत से निभा जाते हैं. यश को देखकर आपको कई बार महसूस होता है कि ऐसा हीरो तो कभी सिनेमा के इतिहास में हुआ ही नहीं. 

यश इस फिल्म से दूसरे सितारों के मामले में काफी आगे निकल गए हैं. अधीरा के किरदार में संजय दत्त जबरदस्त हैं. संजय दत्त का लुक देखने लायक है, जो कि पूरी तरह से 80 के दशक के गैंगस्टर्स के लुक पर आधारित है। संजय दत्त के इस लुक को लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली, यश और संजय दत्त की टक्कर के सीन काफी अच्छे लगते हैं. प्रधानमंत्री रामिका सेन के किरदार में रवीना टंडन ने जान डाल दी है. रवीना ने जबरदस्त अंदाज में इस किरदार को निभाया है. यश और रवीना के आमने सामने वाले सीन पर खूब तालियां बजती हैं. श्रीनिधि शेट्टी को इस बार फिल्म में अच्छी जगह मिली है और उन्होंने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है और वो अच्छी भी काफी लगी हैं. फिल्म को इस बार प्रकाश राज ने नैरेट किया है और वो भी खूब जमे हैं. फिल्म के बाकी सारे कलाकार भी बिल्कुल फिट बैठते हैं और हर कोई अपने किरदार के साथ इंसाफ करता दिखता है.

म्यूजिक :

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है. यश के अंदाज और डायलॉग्स पर ये बैकग्राउंड म्यूजिक इतना सूट करता है कि आपके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. तूफान गाना भी गजब का लगता है.

क्यों देखें :

इस फिल्म को आप जबरदस्त एंटरटेनेमेंट के लिए देखिए. इसलिए देखिए कि लार्जर देन लाइफ सिनेमा को भी ऐसे बनाया जा सकता है. रॉकिंग स्टार यश आपको अपना दीवाना बना देंगे और इस फिल्म को इसलिए भी देखिए कि आपको ये जवाब भी मिलेगा कि क्या 'केजीएफ 3' आएगी?


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !


मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.