मुंबई, 03 नवम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गिट्टी से लदे एक डंपर ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TSRTC) की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं, एक 10 महीने का बच्चा और दोनों वाहनों के ड्राइवर शामिल हैं। करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, बस विकाराबाद जिले के तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, तभी गलत दिशा से आ रहे डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर घुस गई, जिससे कई यात्री उसके नीचे दब गए। घटनास्थल से आए वीडियो में घायल लोग गिट्टी के बीच फंसे मदद के लिए पुकारते नजर आए। बचाव दल और पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। कई शवों को निकालने के लिए बस का ढांचा काटना पड़ा। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया था और ड्राइवर सीट के पीछे बैठे लगभग सभी यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया कि सभी घायलों को तत्काल हैदराबाद लाया जाए और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। सरकार ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9912919545 और 9440854433 जारी किए हैं। हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों को रोक दिए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण में जुटी हुई है ताकि यातायात जल्द सामान्य हो सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।