बनारस न्यूज डेस्क: शिवपुर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। मीरापुर बसही स्थित किराए के मकान में रह रहे 17 वर्षीय प्रवीण कुमार चौरसिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रवीण मूल रूप से आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलार मऊ का रहने वाला था और यहां अपने बड़े भाई नवीन के साथ रहकर पढ़ाई करता था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था।
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण का बड़ा भाई नवीन बीमार था और इलाज के लिए माता-पिता के साथ लखनऊ चला गया था। इस वजह से प्रवीण पिछले 20 दिनों से अकेले मकान में रह रहा था। 15 अगस्त की रात लगभग आठ बजे नवीन ने अपने छोटे भाई को फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। चिंता होने पर नवीन ने अपने एक दोस्त को फोन करके कमरे पर भेजा।
दोस्त जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद जब अंदर देखा गया तो प्रवीण फंदे से लटका मिला। तुरंत इसकी जानकारी नवीन को दी गई और मकान मालिक को भी बताया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रवीण परिवार में दो भाइयों में छोटा था। पिता अवधेश चौरसिया गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। इस अचानक हुई घटना से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों से प्रवीण ने यह कदम उठाया।