बनारस न्यूज डेस्क: सामूहिक दुष्कर्म का यह चर्चित मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। जिस हफ्ते की अवधि को लेकर युवती ने 23 युवकों पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं, उसी समय के दौरान उसके सोशल मीडिया अकाउंट, खासतौर पर इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट देखने को मिले हैं। इन पोस्ट में वह न सिर्फ सामान्य बल्कि खुश नजर आ रही है।
मामले की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि इन सात दिनों में वह कई सार्वजनिक जगहों पर गई, लेकिन उसने न तो कभी अपने घरवालों को खबर दी और न ही किसी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की। आश्चर्यजनक रूप से, जिस कैफे को उसने आरोप पत्र में दुष्कर्म की जगह बताया है, वहां जाने का प्लान उसने खुद ही एक आरोपी से मैसेज के जरिए तय किया था।
इतना ही नहीं, ईद के मौके पर वह एक आरोपी के घर भी गई थी, जहां उसने सेवईं खाई और ईदी भी ली। इन घटनाओं से मामले की गंभीरता और सच्चाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। युवती के सोशल मीडिया व्यवहार और आरोपों के बीच विरोधाभास अब जांच का केंद्र बन गया है।
गौरतलब है कि युवती की मां ने छह अप्रैल को 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हालांकि बाद में युवती ने अदालत में बयान देते हुए केवल नौ लोगों के ही नाम लिए, जिससे जांच को लेकर और भी सवाल खड़े हो गए हैं।