बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी में लिप्त चार युवकों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी संगठित तरीके से गिरोह बनाकर तस्करी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते थे। यह मामला 2 जुलाई का है, जब बोलेरो मैक्स में सात जिंदा गोवंश के साथ चार आरोपी पकड़े गए थे।
थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन युवकों पर नजर रखी और रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि इनके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। इस आधार पर मामला गंभीर रूप से लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजन बिन्द (मिर्जामुराद), आदर्श पासी (प्रयागराज), विशाल सरोज उर्फ राजित पासी (प्रयागराज) और सुनील बिन्द (रोहनिया) के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि यह चारों युवक एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो तस्करी से अवैध कमाई कर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे। सभी सबूतों के आधार पर गैंगचार्ट तैयार किया गया और पुलिस आयुक्त से अनुमति लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस अब इस गिरोह की आगे की कड़ियों की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य साथियों को भी पकड़ने की तैयारी में है। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके।