बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में STF ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री, कैंट स्टेशन के पास से मिठाईलाल गिरफ्तार
वाराणसी में STF और कैंट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पीछे से मिठाईलाल नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो पिस्टल भी बरामद की गईं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह किराए के मकान में हथियार बनाता था और इन्हें ₹25 से ₹60 हजार में बेचता था।
STF को सूचना मिली थी कि शहर में अवैध असलहे बनाकर राज्य के अन्य जिलों में सप्लाई किए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर स्टेशन के पास घेराबंदी कर मिठाईलाल को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिस किराए के घर में वह रहता था, वहां से भारी मात्रा में असलहे और निर्माण में काम आने वाले उपकरण बरामद किए।
जांच में पुलिस को 3 पिस्टल, एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, दर्जनों कारतूस, खोखे, मैगजीन, ड्रिल मशीन, कटर, ग्राइंडर, स्टील रॉड और लोहे की प्लेटें मिली हैं। इससे यह साफ हो गया कि मिठाईलाल हथियारों का एक पूरा जखीरा तैयार करता था और उन्हें बेचकर अवैध कमाई करता था।
पुलिस के अनुसार मिठाईलाल पहले भी कई बार आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया है। अब वह खुद असलहा बनाना सीख चुका था और खासतौर से अच्छे हथियारों को महंगे दामों में बेचता था। पुलिस उसकी गैंग से जुड़े बाकी लोगों का पता लगाने में जुटी है।