बनारस न्यूज डेस्क: जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें थानाध्यक्ष को युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटते हुए देखा गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया और उनकी जगह दिलीप कुमार सिंह को नए थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।
घटना मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव की है, जहां रहने वाले तौफीक नामक युवक का अपने परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दूसरे पक्ष के मुजाहिद ने थाने में पहुंचकर तौफीक के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का केस दर्ज कराया। तौफीक का आरोप है कि पुलिस बिना किसी पूछताछ के उसे घर से उठाकर थाने ले आई और वहां थानाध्यक्ष ने न सिर्फ बेल्ट से, बल्कि लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सी से भी उसकी पिटाई की।
तौफीक ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया था, लेकिन होश में आने पर भी उसकी पिटाई जारी रही। वायरल वीडियो के मुताबिक पिटाई इतनी बर्बर थी कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो जाएं। पीड़ित का यह भी दावा है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 26 हजार रुपये लेकर उसे पीटा। वीडियो सामने आते ही जिले भर में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को हरकत में आना पड़ा।