बनारस न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के घर से करोड़ों की चोरी ने पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। ये चोरी रविवार को उस वक्त हुई जब प्रो. मिश्र दिल्ली में थे। घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद उनके पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तुरंत 11 टीमें बनाईं।
मंगलवार की देर रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक, चोर वहीं चोरी के माल को आपस में बांट रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की, लेकिन खुद को फंसा देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों को दबोच लिया, जिनकी पहचान विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह और राकेश दुबे के रूप में हुई है, ये तीनों बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं। बाकी तीन बदमाश शुरुआत में मौके से भाग निकले, लेकिन बाद में इलाके में कांबिंग चलाकर उन्हें भी पकड़ लिया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई कि ये बदमाश पहले महंत के यहां काम कर चुके थे। उन्हें घर की गतिविधियों और रूटीन की पूरी जानकारी थी, जिसे उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने चोरी हुए सभी गहने और नकदी भी बरामद कर ली है और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।