बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी (डीएवी कालेज गेट) पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के उड़ाका दल और क्षेत्रीय पार्षद सुनील यादव के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पार्षद का आरोप है कि दस्ते ने उन्हें पहचानने से इनकार किया और विरोध करने पर लाठियों से पीटा.
घटना के बाद पार्षद और स्थानीय लोगों ने डीएवी कालेज के गेट पर धरना दिया. बाद में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझाने की कोशिश की. पार्षद ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पहचान बताई तो टीम ने उन्हें धकेला और डंडे से पीटा, जिससे उनकी पीठ और हाथ में चोट आई है.
वहीं, नगर निगम टास्क फोर्स के पीआरडी जवान का कहना है कि पार्षद ने पहले उनके अधिकारी को धक्का दिया, जिसके बाद हाथापाई हुई और चार-पांच थप्पड़ मारे गए, लेकिन डंडे से मारने का आरोप गलत है.
स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने टास्क फोर्स के अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा को वहां से हटाया और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया. फिलहाल, थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है.