वाराणसी । बीएचयू के विभागों में पीएचडी की 1440 सीटें खाली हैं। इसमें सबसे अधिक विज्ञान संकाय में 393 जबकि कला संकाय में 257 सीटें हैं, जिन पर दाखिला होना है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और अगले महीने दाखिला कराने की तैयारी चल रही है।
विश्वविद्यालय में शोध में दाखिले को लेकर पिछले महीने छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना देकर नए सिरे से नियमावली तैयार करवाकर प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की थी। करीब दस दिन से अधिक समय तक धरने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से नए सिरे से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया गया था। इस बीच 12 दिसंबर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा और दाखिले से जुड़ा पूरा ब्योरा दिया गया है। इसमें कुछ सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया बीएचयू की शोध प्रवेश परीक्षा यानी बीएचयू रेट के माध्यम से होना है तो कुछ जगहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से परीक्षा कराई जानी है।
बीएचयू के परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्र का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही अब परीक्षा नियंता कार्यालय में भी प्रवेश परीक्षा और दाखिले की तैयारी चल रही है। 27 दिसंबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी।