वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पहाड़िया मार्ग स्थित टेकारी गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, सड़क किनारे घर के सामने तीन साल की मासूम खड़ी थी और उसकी ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा है। बता दें कि बच्ची अपने घर की इकलौती बेटी थी। मृतक बेटी का नाम सोनाक्षी है, जो घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी अपने दादा के आने का इंतजार कर रही थी। उसके दादा रामजीयावन वर्मा सामने पट्टी से मछली खरीद रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी सोनाक्षी ट्रैक्टर के चपेट में आ गई और मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।