बनारस न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 फरवरी को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह खासतौर पर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे और भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री देर शाम वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वाराणसी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा। इसके बाद वह दोपहर करीब 2:00 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे नमो घाट रवाना होंगे, जहां से गंगा मार्ग के जरिए ललिता घाट पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। फिर करीब 3:00 बजे ललिता घाट से वापस नमो घाट लौटेंगे और काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में भाग लेंगे।
वाराणसी में तीसरी बार आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। 15 फरवरी से शुरू होकर यह आयोजन 24 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से 1200 डेलिगेट्स के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के चलते इस कार्यक्रम का पहला दिन बेहद खास होने वाला है।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर सीएम के पूरे रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वाराणसी प्रशासन इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।