वाराणसी । वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को तीन इंस्पेक्टर और एक दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। वहीं, प्रभारी साइबर सेल रहे राजेश सिंह का गैरजनपद तबादला होने पर उन्हें रिलीव कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी साइबर सेल रहे राजेश सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर पुलिस लाइन भेजते हुए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह प्रभारी निरीक्षक आदमपुर रहे अजीत कुमार वर्मा को प्रभारी साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस लाइन में रहे वीरेंद्र कुमार सोनकर को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर का प्रभार सौंपा गया है, वहीं क्राइम ब्रांच में रहे दरोगा मनीष कुमार मिश्र को प्रभारी एसओजी नियुक्त किया गया है।