बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के देवनाथपुरा इलाके में मंगलवार रात एक परिवार में खतना के कार्यक्रम के दौरान दर्दनाक घटना घटी। मोहम्मद अली की पत्नी निशी इलाही की गोली लगने से मौत हो गई। आरोप है कि निशी के भाई आमिर इलाही ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग की कोशिश की, जिससे गोली निकल कर उसकी बहन को लग गई।
आमिर इलाही ने पिस्टल से फायरिंग करते समय गोली नहीं चलने पर चेंबर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान गोली चली और निशी के बाएं कंधे और सीने के बीच में लग गई। गोली लगते ही निशी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने शव को छिपाने की कोशिश की और उसे कच्चीबाग ले गए। लेकिन पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद सक्रियता दिखाई और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आमिर इलाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी की लेकिन वह फरार है।
एसीपी प्रज्ञा पाठक के मुताबिक, घटना के समय आमिर इलाही का बेटा लड्डू का खतना हो रहा था। आमिर ने पिस्टल से ऊपर की ओर फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं चली। जब उसने चेंबर से फंसी गोली निकालने की कोशिश की तो यह हादसा हुआ।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं। घटना के बाद पुलिस ने दो टीमों को आरोपी की तलाश में लगा दिया है।