वाराणसी। आज से अंग्रेजी महीने के नए वर्ष का आगाज हो गया है। काशी नगरी में नए साल का स्वागत भक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ कर रहे है। रात से ही दर्शन -पूजन के लिए भक्तो की लंबी कतारे लगी हुई है। इसके अलावा बाबा काल भैरव, संकट मोचन और मां कुष्मांडा के मंदिर सहित तमाम मंदिरों में दर्शन -पूजन को भक्त पहुंच रहे है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ नए साल का सेलिब्रेशन वाराणसी में कर रहे है।
बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार वर्ष के पहले दिन सुबह 9 बजे तक ढाई लाख लोंगो ने बाबा का दर्शन पूजन किया है। वहीं विगत वर्ष के पहले दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 5 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने दर्शन -पूजन किया था। ऐसे में इस वर्ष के पहले दिन करीब 7 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन -पूजन की संभावना जताई जा रही है।