वाराणासी। चौक थाना क्षेत्र के पियरी इलाके में स्थित एशिया के बड़े टेंट कारोबारी के गोदाम में दिवाली की रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें बाहर निकली तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। एसपी दशाश्वमेध थाना प्रभारी चौक घटनास्थल पर पहुंचे और आस पास के मकानों को खाली करवा दिया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों ने करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया।
टेंट गोदाम में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि चेतगंज फायर स्टेशन से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची पर 6 घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गोदाम में लकड़ी का सामान और कपडे रखे थे जिस वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और 3 बजे से लगी आग को 6 बजे सुबह के बाद काबू में लाया जा सका।
बता दें कि एशिया के बड़े टेंट कारोबारी के मालिक सुबोध अग्रवाल चौक थाना क्षेत्र के पिपरी, वाराणसी में रहते हैं। एशिया के बड़े टेंट विक्रेता और राष्ट्रीय स्तर पर टेंट का कारोबार करने वाले 'लल्लू जी एंड संस' के टेंट का कारोबार पूरे देश में न सिर्फ फैला हुआ था। यह बड़े आयोजनों को संपन्न कराता है। कुंभ में भी ज्यादातर इन्ही के टेंट लगते हैं।
कैसे लगी यह भीषण आग
रविवार रात टेंट हाउस में दीपावली की पूजा के बाद मालिक सुबोध अग्रवाल अपने घर चले गए और एक कर्मचारी टेंट हाउस में सो गया। देर रात पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। आग लगने का शोर सुनकर कर्मचारी बाहर निकला और उसने घटना की जानकारी मालिक सुबोध अग्रवाल को दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक उस एक चिंगारी ने विकराल आग का रूप ले लिया था।
गोदाम में रखा लकड़ी का सारा सामान जल गया। चारपाई, मेज, पेंट, कपड़ा, गद्दा सब राख हो गया। ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। करीब 6 घंटे से आग धधक रही है। रेस्क्यू के दौरान धुएं की वजह से जब दमकल कर्मियों का दम घुटने लगा तो आक्सीजन सिलेंडर लेकर कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।