वाराणसी। कैंट स्टेशन पर रविवार को 50 लाख रुपये की करेंसी के साथ एक युवक पकड़ा गया। वह पैसे की डिटेल नहीं दिखा सका, जिसके बाद जीआरपी ऑफिसर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रोककर उसके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो 50 लाख कैश बरामद हुआ। सुरक्षाबल उसे हिरासत में लेकर थाने ले आए। यहां लाकर उससे रुपयों के बारे में पूछताछ की गई। वहीं करेंसी के कागजात मांगे गए, लेकिन वह डिटेल नहीं दे पाया।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय पश्चिम बंगाल निवासी गोविंद पाई बताया। उनसे बताया कि सोने-चांदी का काम करता है। अपने मालिक का पैसा लेकर दून एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाला था। सुरक्षा बलों ने उससे पैसों की डिटेल मांगी, लेकिन नहीं दिखा सका।
इस पर रेलवे सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में करेंसी की बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स को दी। मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम युवक से पूछताछ कर रही है।