वाराणासी। IIT-BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय निवासी बृज इंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रुप में हुई है। तीनों को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
वाराणासी कमिश्नरेट पुलिस को IIT-BHU में हुई इस शर्मनाक घटना के 50 दिन बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिन तीनों आरोपियों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने IIT-BHU परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले, तब जाकर ये तीनों आरोपी पुलिस की नजर में पड़े।
बता दें कि IIT-BHU की सेकंड ईयर बीटेक की छात्रा एक नवंबर की देर रात अपने दोस्त के साथ टहलने निकली थी। छात्रा का आरोप है कि कर्मनबीर बाबा मंदिर से कुछ दूर पहले बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और फिर वहाँ से भाग निकले। घटना के बाद छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म, इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा यौन उत्पीड़न से संबंधित धारा भी बढ़ाई गई।
लंका थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की लेकिन किसी को चिह्नित नहीं किया जा सका था। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लगाई गई थी, जिसके बाद पुलिस के हत्थे तीनों आरोपी चढ़े। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।