वाराणसी न्यूज डेस्क: सोमवार को वीडीए प्रशासन ने विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माणों को सील किया। लालपुर आवासीय योजना के ब्लॉक एक में अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। चेतगंज वार्ड में एक बड़े बिल्डर के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट की पांचवीं मंजिल पर अवैध रूप से बनाए गए तीन फ्लैटों को सील किया गया। इसके अलावा, दशाश्वमेध वार्ड में बिना मानचित्र स्वीकृति के बन रहे गोदाम को भी सील कर दिया गया।
भेलूपुर वार्ड में दो अवैध निर्माणों को सील करते हुए भवन स्वामियों को चेतावनी दी गई। इनमें एक कमच्छा में बिना मानचित्र स्वीकृति के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर का निर्माण किया जा रहा था, जिसे सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, विजयानगरम कॉलोनी में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन मंजिला आवासीय निर्माण के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की गई।