बनारस न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। दो अगस्त को होने वाली इस जनसभा के लिए खास तौर पर सेवापुरी क्षेत्र में काम तेज़ कर दिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद काशी पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। उनका यह दौरा खासा व्यस्त रहा, जिसमें उन्होंने अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह-सुबह हेलीकॉप्टर से सेवापुरी के बनौली ग्राम पहुंचे। यहां पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने पंडाल, आसपास की पार्किंग व्यवस्था और रास्तों की स्थिति को देखा और अफसरों से पूरी रिपोर्ट ली। इसके बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
अपने काशी दौरे में योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में पूर्वांचल के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और वाराणसी के विकास कार्यों पर चर्चा की। इससे पहले सोमवार को उन्होंने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के सात जिलों के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को निगरानी की भूमिका निभाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री योगी ने परंपरा के अनुसार बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी किया। इसके अलावा उन्होंने धर्म संघ और दुर्गाकुंड मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी के आगमन से पहले यह दौरा न केवल तैयारियों की समीक्षा के लिए था बल्कि पूर्वांचल के राजनीतिक और प्रशासनिक हालात को समझने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।