वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संकटमोचन के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास गए, यहां उन्होंने महंत विशंभर नाथ मिश्र की मां को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बनारसी चाट और चाय का आनंद भी उठाया।
वहीं आज के दौरे के बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर दो ट्वीट कर कई तस्वीरें भी शेयर की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा वाराणसी के तुलसी घाट पर संकट मोचन मंदिर के महंत जी से सप्रेम भेंट-आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास द्वारा प्रकाशित श्री रामचरितमानस जी की गुटका और इस वर्ष के नागनाथैया में सपरिवार आने का आमंत्रण भी।