वाराणसी । IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपियों ने वारदात के 3 दिन बाद यानी 5 नवंबर को शहर छोड़ दिया था। वे मध्य प्रदेश चले गए थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है। आरोपियों ने बताया कि IIT-BHU में छात्रों के जबरदस्त प्रदर्शन से वे डर गए थे। घटना 1 नवंबर आधी रात के बाद की है।
सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपी कुणाल, सक्षम और आनंद उर्फ अभिषेक से शुरुआती पूछताछ में यह भी पता चला कि वे लोग वारदात से पहले करीब हर रात घूमने के लिए BHU कैंपस जाते थे। 1 नवंबर की शाम चेतगंज इलाके के नक्कट्टैया लक्खा मेले को देखकर निकले। इसके बाद उन्होंने पहले शराब पी, फिर BHU कैंपस पहुंचे।
वहां, रात करीब 1:30 बजे लड़की को दोस्त के साथ टहलता देख तीनों ने बुलेट रोक ली। पीड़ित के दोस्त को भगा दिया। फिर जोर-जबर्दस्ती की। वारदात को अंजाम देने के बाद BHU के हैदराबाद गेट से तीनों बाहर निकल गए।
1 नवंबर की रात वारदात के बाद वाराणसी पुलिस ने 6 किलोमीटर तक 300 से ज्यादा CCTV फुटेज चेक किए। सूत्रों के मुताबिक 5 नवंबर को पुलिस को बुलेट पर सवार इन तीनों आरोपियों का फुटेज मिला। कन्फर्म होने के बाद पुलिस ने पीड़ित को CCTV दिखाया। विक्टिम ने फुटेज देखकर आरोपियों के चेहरे पहचान लिए। बताया कि यही वे तीनों लोग थे, जिन्होंने गन पॉइंट पर न्यूड वीडियो बनाया।
पुलिस कड़ियां जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंची
आरोपियों के चेहरे कन्फर्म होने के बाद पुलिस ने उनकी शिनाख्त शुरू की। उनका नाम-पता और अन्य चीजों की जानकारी जुटाई। CCTV फुटेज इकट्ठा किए। तीनों आरोपियों का मोबाइल नंबर पता चलने के बाद वारदात के वक्त उनकी लोकेशन ट्रेस की। आपस में यह सभी कड़ियां जुड़ती चली गईं।
इधर, 5 राज्यों में नवंबर में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई थी। ऐसे में तीनों आरोपियों को मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी की IT सेल में काम मिल गया। दरअसल, यह तीनों ही वाराणसी IT सेल में काम करते हैं। तीनों आरोपियों ने ही वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात करके अपना नाम एमपी चुनाव की टीम में शामिल करवा लिया। इसके बाद तीनों ही मध्यप्रदेश चुनाव में चले गए। हालांकि पुलिस इस पूरे केस पर नजर बनाए हुए थी। इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाती रही।
वहीं, तीनों आरोपी आश्वस्त हो गए कि अब पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि सारी कड़ियां मिलने और कन्फर्म होने के बाद 30 दिसंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
BHU के CCTV में क्लियर नहीं आई फुटेज
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कुणाल, सक्षम और आनंद से पूछताछ में सामने आया कि 1 नवंबर की शाम नक्कट्टैया लक्खा मेले को देखने पहुंचे थे। वहां से BHU कैंपस पहुंचे और वारदात को अंजाम किया।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी जब BHU के हैदराबाद गेट से बाहर निकले तो वहां लगे CCTV में ट्रेस हो गए। नाइट विजन कैमरा नहीं होने से फुटेज क्लियर नहीं आई। पुलिस ने BHU के सिंह द्वार के बाहर लगे CCTV को चेक किया। उसमें बुलेट पर तीन लोग रात 1 बजे अंदर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस को रात 1 बजे कैंपस के अंदर जाते बुलेट सवार लड़कों पर शक हुआ।
फिर लंका, रविदास गेट, भेलूपुर और इसके आगे के फुटेज को चेक किया गया तो बुलेट की पहली लोकेशन चेतगंज में चल रहे नक्कट्टैया मेले में मिली। यहां कैमरों में आरोपियों की क्लियर फोटो दिखी। इसी फोटो को लेकर पुलिस ने छात्रा से पहचान कराई तो उसने शिनाख्त की। सभी लोकेशन के CCTV वाराणसी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।
तीनों आरोपियों ने वारदात कबूली
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने वारदात कबूल ली है। उन्होंने कहा कि रात को छात्रा और एक छात्र को कैंपस में घूमते हुए देखा। वहां छात्रा से जबरदस्ती की और वीडियो शूट किया। हालांकि अपनी सफाई में उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो बनाने के अलावा कुछ नहीं किया। बहरहाल, इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी पुलिस का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
फिलहाल, रविवार 31 दिसंबर की शाम तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान इन आरोपियों ने अपना चेहरा सफेद कपड़े से ढंक रखा था।