वाराणसी न्यूज डेस्क: इस वर्ष 2 नवंबर को कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर अन्नकूट पर्व का आयोजन होगा, जिसमें काशी के प्रमुख मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इस पर्व का मुख्य आयोजन काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, और मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर में होगा, जहां विशेष झांकियों को सजाया जाएगा।
इस बार अमावस्या का संयोग दीपावली के अगले दिन पड़ने के कारण अन्नकूट पर्व को एक दिन बाद मनाया जाएगा। अन्नपूर्णा और काशी विश्वनाथ मंदिर में सजाई जाने वाली अन्नकूट की झांकी दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहां बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा होता है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं से बनी शिवालय की विशेष झांकी इस बार भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी। इस अनोखे सांचे को करीब पांच दशक पहले बीएचयू के दृश्य कला संकाय के रीडर पं. जयशंकर मिश्र ने मंदिर के तत्कालीन महंत पं. रामशंकर त्रिपाठी के अनुरोध पर तैयार किया था।
गोवर्धन पूजा समिति द्वारा शुक्रवार को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिससे अन्नकूट पर्व का शुभारंभ होगा।