वाराणसी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए काशी में पूजा-पाठ और अनुष्ठान का दौर जारी है। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान हवन-पूजन कर देश में एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ जीत की कामना की। कार्यकर्ता जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। दावा किया कि सारे एग्जिट पोल को ध्वस्त करते हुए इस बार 425 सीटें एनडीए के खाते में आएंगी।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि एग्जिट पोल एनडीए के 400 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस बार सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे। बीजेपी गठबंधन 425 सीटों पर जीत का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि 4 तारीख को दोपहर तक विपक्षी दलों की बोलती बंद हो जाएगी। उनके मुंह पर ताला लग जाएगा।
कहा कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठकर प्रार्थना की गई। इस बार भी मोदी जी काशी के सांसद और प्रधानमंत्री बनकर देश का गौरव बढ़ाने का काम करें, ईश्वर से यही कामना है।