वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। मंगलवार की सुबह संकट मोचन मंदिर में विधि विधान से हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ में भी शामिल हुए और पाठ कर रहे व्यास व ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर अनुपम खेर ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई और मंदिर में चल रहे नवा पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।
प्रातः काल नवाह पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया। पाठ के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।