बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र में गाजीपुर-वाराणसी हाईवे स्थित कैथी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक दिनेश्वर सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद चौबेपुर पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी दिनेश्वर सिंह अपनी कार (UP 32NJ 0662) से वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। टोल प्लाजा पर रुकने के दौरान कार से धुआं निकलता दिखाई दिया। दिनेश्वर सिंह ने तुरंत गाड़ी से उतरकर देखा तो कार के बोनट से आग की लपटें उठ रही थीं। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।
दिनेश्वर सिंह के अनुसार, आग लगने के बाद टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। टोल कर्मियों ने तेजी से अन्य गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर हटाया और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। इस बीच चेतगंज फायर ऑफिस से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश्वर सिंह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और गाजीपुर जा रहे थे। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। टोल कर्मियों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को जल्द ही बुझा लिया गया।