बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के महमूरगंज इलाके में रहने वाले डॉ. सौरभ मौर्य, जो समाजसेवी संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि नेहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाया है, जिससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
डॉ. मौर्य का कहना है कि वीडियो में प्रधानमंत्री को ‘कायर’ और ‘जनरल डायर’ जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है। यह न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि देश की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने तहरीर में यह भी लिखा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के चैनलों पर भी दिखाया जा रहा है, जिससे भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंच रहा है।
शिकायत में बताया गया कि इस वीडियो को पाकिस्तान की मीडिया में लगातार चलाया जा रहा है, जिससे वाराणसी के लोगों में काफी आक्रोश और दुख है। डॉ. मौर्य ने आरोप लगाया कि इस तरह के कृत्य से सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान होता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस मामले में बीएनएस की तीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है—धारा 197(1)(a) जो राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने के मामलों में लगती है, 197(1)(d) जो झूठे या भ्रामक बयान के लिए होती है, और 353(2) जो समाज में अशांति और घृणा फैलाने के लिए प्रयुक्त होती है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।