वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग संचालक का कार्य करने वाले कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। उसेक मोबाइल पर एक नंबर से गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है । कारोबारी के अनुसार उसे धमकी 19 दिसंबर को उस समय उनके नंबर पर मिली जब वो शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली परिवार के साथ जा रहे थे। वापस आकर बनारस स्टेशन पर तहरीर दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कैंट जीआरपी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
19 दिसंबर को मिला धमकी भरा मैसेज
भेलूपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र यादव बनारस जंक्शन पर कैटरिंग संचालक हैं। उन्होंने जीआरपी कैंट थाने को तहरीर देते हुए बताया कि वो रानीपुर थाना भेलूपुर के रहने वाले हैं और 19 दिसंबर को सपरिवार शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली गए थे। इसी दौरान रस्ते में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था कि 'तुझे कल 8 बजे गोली लगेगी, बच सकता है तो बच।' इसके बाद 23 दिसंबर को वो वाराणसी लौटे तो उन्होंने मैसेज की कॉपी के साथ बनारस स्टेशन पर करवाई के लिए जीआरपी को तहरीर दी थी।
नहीं हुई कार्रवाई तो कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी पर दी तहरीर
वीरेंद्र ने बताया कि 3 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कैंट जीआरपी थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनेह सारी स्थिति से अवगत कराते हुए तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मैसेज के बाद से व्यापारी और उसका परिवार डर के माहौल में जी रहा है।