वाराणसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में ‘नमो घाट’ का लोकार्पण करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी की पहली बड़ी सौगात होगी। इससे पहले, दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी कई बार वाराणसी आए, लेकिन इस बार वह यहां के लोगों को अपने हाथों से सौगात देंगे।
जिला प्रशासन ने योगी के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नमो घाट के लोकार्पण के साथ ही योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे। इस घाट की प्रसिद्धि 25 फीट और 75 फीट ऊंची नमस्कार मुद्रा की मूर्तियों से हुई है, जो इस स्थान का मुख्य आकर्षण हैं।
करीब 75 करोड़ की लागत से डेढ़ किलोमीटर में निर्मित इस घाट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पहले चरण में सीएनजी फिलिंग स्टेशन, पार्किंग, आरओ पानी, ओपन-एयर थिएटर और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं बनाई गई हैं, जबकि दूसरे चरण में विसर्जन कुंड, खेल क्षेत्र, योग पार्क, वाटर स्पोर्ट्स एरिया और बहुउद्देश्यीय मंच का निर्माण हुआ है।
लोकार्पण के बाद, मुख्यमंत्री क्रूज से घाटों का भ्रमण कर देव दीपावली का नजारा भी देखेंगे। साथ ही, सतुआबाबा की पुण्यतिथि पर मणिकर्णिका घाट स्थित आश्रम में श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हो सकते हैं।