बनारस न्यूज डेस्क: गोरखपुर के NH पर गुरुवार तड़के करीब पांच बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना गीडा थानाक्षेत्र के बाघागाड़ा के पास हुई। हादसे में प्रयागराज की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चों समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका की पहचान रिंकी सिंह के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के धूमन गंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव की निवासी थीं। उनके साथ यात्रा कर रहे उनके पुत्र आदर्श सिंह भी घायल हुए हैं। हादसे में एक और मृतक की पहचान नितेश यादव के रूप में हुई, जो प्रयागराज से काम के सिलसिले में गोरखपुर जा रहे थे। रोडवेज बस प्रयागराज से गोरखपुर की ओर आ रही थी, और दुर्घटना का कारण चालक की नींद में झपकी माना जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और ड्यूटी के बारे में जानकारी मांगी है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना चालक की नींद के कारण हुई है।