ताजा खबर

काशी तमिल संगमम में आयोजित हुई प्रतियोगिता , 10 छात्राओं ने जीता पुरस्कार

Photo Source :

Posted On:Tuesday, December 19, 2023

वाराणसी। नमो घाट पर काशी तमिल संगमम स्थल पर महापुरुषों के जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी में आज केंद्रीय संचार ब्यूरो वाराणसी द्वारा श्री बल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई है। जिसमें दस छात्राओं ने पुरस्कार जीता। पुरस्कार पाने वालों में पीहू यादव, शाम्भवी टंडन, शान्या शाह, उन्नति यादव, तमन्ना यादव, रितिका अग्रहरी, जया मिश्रा, दिव्यांशी खरवार जहरा और पलक सिंह है।

तमिलनाडु व काशी के सामजिक, राजनैतिक, और सांस्कृतिक क्षेत्र के चर्चित व प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के जीवन एवं योगदान की गाथा चित्रों व शब्दों में प्रदर्शित किया गया है, जिसमे तमिलनाडु के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी,पुली थेवर, वीरापाण्ड्य कट्टा बोम्मन, मारुथु ब्रदर्स, रानी वेलु नचियार, धीरन चिन्नमलै, ओंदीवीरन, वीरन अझगू मुत्तू कोणे आदि शामिल हैं।

सामजिक व राजनैतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व चक्रवर्ती, राजगोपालचरी,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर चंद्रशेखर वेंकट रमन, के कमराज, चिदंबरम सुब्रमण्यम, मदुरै शंमुख वदिवु सुब्बु लक्ष्मी, एम जी रामचंद्रन आदि हैं और वाराणसी के सामजिक एवं राजनैतिक, सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व महामना पंडित मदनमोहन मालवीय, डॉ भगवान दास, लालबहादुर शास्त्री,बिस्मिल्ला खां, पंडित रविशंकर आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है। साथ ही काजीवरम और बनारसी सिल्क साड़ी और हमारा संकल्प विकसित भारत थीम पर केंद्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चित्रों और संक्षिप्त शब्दों में प्रदर्शित किया गया है l छात्राओं के साथ शिक्षिका रश्मि निषाद और रौशनी मौर्या रही l प्रश्नोत्तरी का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ लालजी ने किया l


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.