वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के 7वे और अंतिम चरण में वाराणसी में हुआ मतदान। कई बुथो पर धीमे मतदान की शिकायतों के बीच कांग्रेस के कई नेताओं और पार्षदों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले रखा था। यह जानकारी कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय द्वारा प्रदान कि । वही इस क्रम में पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि मतदान के दिन सुबह से ही निगरानी में रखने का औचित्य नहीं समझ में आया। मैं घर के बाहर नहीं निकल सका। मतदाताओं को मत देने के लिए प्रोत्साहित नही कर सका , "आखिर कैसा लोकतंत्र है"।
वही जिन कांग्रेस नेताओं को निगरानी में लिए जाने के की बात हो रही है उनमे मन्नू अंसारी, रमजान अली, गुलशन अली पार्षद है। जबकि मोहम्मद असलम, प्रिंस राय खगोलन और मकबूल अंसारी को भी निगरानी में लिए जाने की सुचना कांग्रेस चुनाव कार्यालय द्वारा दिया गया है।
इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि ‘यह लोकतंत्र की हत्या है। कोई इस तरीके से किसी को नज़रबंद कैसे कर सकता है। क्या संगीनों के साए में मतदान होगा। असल में मोदी जी अपनी बनारस से हार देख बौखला गये है।