वाराणसी । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वन पर पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय गुरुधाम पर घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तों से हल्की फुल्की पुलिस से नोकझोक भी हुई।
आईआईटी की छात्रा के साथ 2 नवम्बर को गैंग रेप मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद से पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है, बीजेपी कार्यकर्तों की गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने पीएम के संसदीय कार्यालय को घेराव का आह्वन किया था और गिरफ्तार आरोपियों के घर पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा? इस बात की मांग के साथ प्रदर्शन किया।मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पीएम मोदी के कार्यालय रविन्द्रपुरी में प्रदर्शन का एलान किया था।
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए वाराणासी कमिश्नरेट पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर और कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम के संसदीय कार्यालय पर नही पहुच सके इसके लिए पीएम कार्यालय पर जाने वाले मार्गो पर बेरिकेटिंग कर के मार्ग को रोक दिया था। गुरुधाम चौराहे पर पहुचे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को पुलिस ने रास्ते मे रोक लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जम कर नारेबाजी करने लगे और वही सड़को पर बैठ गए और रघुपति राजा राम की स्तुति शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता गिरफ्तार 3 आरोपियों के घर पर बुलडोजर कब चलेगा?
बता दें कि IIT-BHU की सेकंड ईयर बीटेक की छात्रा एक नवंबर की देर रात अपने दोस्त के साथ टहलने निकली थी। छात्रा ने पुलिस को दिए अपने तहरीर में ये आरोप लागये था कि कर्मनबीर बाबा मंदिर से कुछ दूर पहले बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। गन पॉइंट पर रख कर छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और फिर वहाँ से भाग निकले। घटना के बाद छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म, इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा यौन उत्पीड़न से संबंधित धारा भी बढ़ाई गई। लंका थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की लेकिन किसी को चिह्नित नहीं किया जा सका था। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लगाई गई थी, जिसके बाद पुलिस के हत्थे तीनों आरोपी चढ़े। 60 दिन बाद पुलिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। पुलिस ने IIT-BHU परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 200 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले, तब जाकर ये तीनों आरोपी पुलिस की नजर में पड़े।