वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात ऑन ड्यूटी सिपाहियों के बीच उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रताप सिंह स्टेशन का औचक निरिक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यह पाया कि दो पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी पर होने के बावजूद भी बांह पर लाल फीता बांध नहीं बाँध रखा था। जबकि अधिकांश पुलिसकर्मी बांह पर लाल फीता बांधे थे। इसपर उन्होंने नाराजगी जताई और हिदायत देते हुए कहा कि ये हमारी पहचान है, अगर आगे से कोई भी बिना लाल फीता बांधी दिखा तो उसपर कार्रवाई होगी।
जीआरपी के एसएसपी एपी सिंह ने जीआरपी थाना जौनपुर व थाना कैंट वाराणसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। दरअसल, एक दिन पूर्व ही एक युवक पुलिस की वर्दी धारण कर अपराध करते पकड़ा गया था। उन्होंने इस खुलासे के लिए कैंट पुलिस की सराहना भी की।
दारोगा, मुख्य आरक्षी और सिपाहियों की ब्रीफिंग की
निरिक्षण के दौरान उन्होंने दारोगा, मुख्य आरक्षी और सिपाहियों की ब्रीफिंग की। यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार एवं आचरण करने के निर्देश दिए। अपराध की समीक्षा करते हुए पूर्व में हुए घटनाओं के राजफाश के निर्देश दिए। उन्होंने खुद कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर हाल, पार्सल हाल, टिकट घर आदि स्थानों पर सघन निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह मौजूद रहे।