वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य के लिए परीक्षा आवेदन 10 जून तक किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट खोल दी गई है। वहीं 12 जून तक भरे गए फार्म की हार्ड कापी विभाग में अग्रसारण के लिए जमा करानी होगी।
शास्त्री द्वितीय व तृतीय खंड, द्वितीय सेमेस्टर और आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं 10 जून तक आनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शास्त्री और आचार्य की परीक्षाएं 25 जून को प्रस्तावित हैं।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल पर स्वयं आनलाइन निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कापी संलग्नक के साथ संबंधित विभाग में अग्रसारण के लिए जमा करानी होगी।