बनारस न्यूज डेस्क: मंगलवार रात वाराणसी के अस्सी घाट से नमो घाट के लिए निकली डबल डेकर नाव का इंजन पंचगंगा घाट के पास बंद हो गया। इस घटना से नाव पर सवार सैलानी और श्रद्धालु घबरा गए। सूचना मिलने पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोटरबोट की मदद से नाव को सुरक्षित किनारे ले आई। जल पुलिस के अनुसार, नाव के इंजन में कचरा फंसने से यह दिक्कत हुई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
महिला थाने की चौकियां स्थानीय थानों से जोड़ी गईं
महिला थाने की लंका और बड़ागांव स्थित रिपोर्टिंग चौकियों को संबंधित थानों से जोड़ दिया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि इन चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के कामकाज की निगरानी आसान नहीं थी। अब लंका और बड़ागांव थाने इन चौकियों के तहत आने वाली महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास पर चर्चा
मंगलवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर बैठक हुई। आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों के साथ योजना के विकास पर चर्चा की गई। तय हुआ कि ट्रांसपोर्ट नगर में भूमिगत इलेक्ट्रिक वायरिंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। यह योजना ट्रांसपोर्ट नगर को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।
कुआं पाटने की शिकायत पर जांच के आदेश
नदेसर के शशि राय ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के पास शिकायत दर्ज कराई कि सार्वजनिक कुआं पाटकर वहां अवैध निर्माण कराया गया है। मंगलवार को जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने राजस्व विभाग को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं।