वाराणसी । मेखराब मौसम और घने कोहरे के चलते लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर बुधवार को सुबह दो फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सके। दोनों को अन्य शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गए। वहीं, कुछ फ्लाइट्स लेट से पहुंची।
ये तीन विमान रही डायवर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट पर 800 मीटर से कम दृश्यता होने के कारण विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। जिसमें बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई से वाराणसी आने वाले तीन विमानों को डायवर्ट किया गया। अकासा एयर के विमान QP1421 को भुवनेश्वर। इंडिगो के 6E6543 को दिल्ली। 6E915 को कोलकाता डायवर्ट किया गया।
बता दें कि, कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह कोहरा और बारिश के कारण विजिबिलिटी शून्य कम हो गई थी। जिसके कारण अकासा एयर का बैंगलुरु से वाराणसी विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस का विमान मुबंई से वाराणसी पहुंचा। विमान वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण लैंड नहीं हो सका। लगभग आधे घंटे तक हवा में चक्कर काटने के बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और घुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान विलंबित और डायवर्ट हुए है मौसम सामान्य होने के बाद विमान पुनः वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुचेंगे।