बनारस न्यूज डेस्क: राजातालाब तहसील में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। तहसील परिसर में बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले कर दिया और दौड़ते हुए चारों ओर भगदड़ मचा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और वकीलों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाई और बुजुर्ग को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में उन्हें बीएचयू अस्पताल में रेफर किया गया।
सूत्रों के अनुसार, वशिष्ठ नारायण गौड़ जोगापुर के रहने वाले हैं और उनकी 122 बीघा जमीन को लेकर पड़ोसी अरविंद बाबू से विवाद चल रहा था। इस मामले में तहसील में मुकदमा लंबित था, लेकिन कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया। बाद में उनकी अपील डीएम के पास भी निरस्त कर दी गई। यह निर्णय सुनने के बाद वशिष्ठ नारायण गहरी व्यथा में थे और इसी तनाव में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के दौरान बुजुर्ग ने अपने बैग में रखी पेट्रोल की बोतल से खुद पर आग लगाई, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने सुरक्षा और मदद के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया, जिससे बुजुर्ग को गंभीर जलन के बावजूद सुरक्षित किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिपिन कुमार ने बताया कि यह जमीन विवाद अधिनियम 2006 की धारा 67 के तहत दर्ज था। बुजुर्ग को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया गया था और बेदखली का आदेश 17 मई 2025 को पारित किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस इसे गंभीरता से देख रहे हैं।