बनारस न्यूज डेस्क: फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की कथित टिप्पणी को लेकर देशभर में विवाद गहराता जा रहा है। ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर अब वाराणसी में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भेलूपुर थाने में भदैनी निवासी गोविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वे एक ब्राह्मण और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अनुराग कश्यप की बातों से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उनका आरोप है कि यह टिप्पणी केवल सनातन धर्म के विरुद्ध नहीं, बल्कि समाज को बांटने की साजिश भी है।
इस मामले को लेकर वाराणसी में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गया है। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने अनुराग कश्यप का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्ममेकर ने जानबूझकर ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की है और यह कृत्य सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है। छात्रों और वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर कश्यप ने माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विवाद के बीच प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर भी कश्यप पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि अनुराग को न तो जानकारी है और न ही मर्यादा। उन्होंने कहा, “इतनी औकात नहीं कि ब्राह्मण समाज की विरासत को छू सको।” मुंतशिर ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि कश्यप जैसे वामपंथी लगातार भारतीय संस्कृति और ब्राह्मणों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन उन्हें करारा जवाब मिलेगा।