वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की दूसरी वर्षगांठ पर ऊ.प्र संस्कृति विभाग की ओर से भव्य शिव बारात निकाली गई। बैंड बाजे व ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा मैदागिन से निकलकर चितरंजन पार्क तक गई, जिसमें भगवान के स्वरुप चंद्रयान का मॉडल अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के नव निर्माण की झांकी, नारी सशक्तिकरण बिल जैसी कई झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। अनेक संस्थाओं की ओर से जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत व पुष्प वर्षा की गई।