बनारस न्यूज डेस्क: गुरु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के बाद संत निरंजन दास बृहस्पतिवार दोपहर संगत के साथ जालंधर, पंजाब के लिए रवाना हो गए। वे कैंट रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा यात्रा कर रहे हैं। इसके साथ ही मेला समाप्त हो गया, और टेंटों को समेटने का काम शुरू हो गया है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत देश-विदेश से आए श्रद्धालु, अगले साल फिर से आने की कामना करते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं।
संत निरंजन दास के साथ संत मनदीप दास, श्रवण दास, ट्रस्टी विरदी, एल सरोवा, निरंजन चीमा सहित अन्य लोग भी यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन शनिवार दोपहर जालंधर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान संगत के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से सूखा भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हालांकि, अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडालों में ठहरे हुए हैं, जो शुक्रवार तक पूरी तरह निकल जाएंगे। उनके प्रस्थान के बाद लंगर सेवा भी बंद हो जाएगी। मेले में लगी दुकानें भी धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं, और आयोजन स्थल को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है।