बनारस न्यूज डेस्क: शुक्रवार सुबह वाराणसी के लंका क्षेत्र में रविदास गेट से मालवीय चौराहा मार्ग पर सेंट्रल बैंक के सामने जल निगम के ठेकेदार ने अचानक खुदाई शुरू कर दी। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्य सड़क पर काम शुरू होने से इलाके में जाम लग गया। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि राहगीरों के साथ एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
मामले की जानकारी मिलने पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खुदाई का काम रुकवाया और गड्ढा भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनता को हो रही असुविधा के कारण स्थिति को तुरंत काबू में लाना पड़ा। वहीं, जाम की वजह से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर काम कर रहे लोगों पर नाराजगी जाहिर की।
पुलिस ने मौके पर काम करा रहे लखनऊ निवासी ठेकेदार अभिषेक पाठक और अन्य कर्मचारियों को लंका थाने ले जाकर सख्त हिदायत दी। मेरठ, लखनऊ और मुजफ्फरनगर के इन कर्मियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में मुख्य मार्ग पर खुदाई का काम करने से पहले प्रशासन को सूचित करना अनिवार्य है।