बनारस न्यूज डेस्क: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर (भेड़हरा) गांव के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ (प्रयागराज) जा रही एक तेज रफ्तार क्रूजर ओवरटेक करने के प्रयास में खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे। मृतकों में संतोष कुमार (50), उनकी पत्नी सुनीता (45), लक्ष्मी (49), नीलम उर्फ लालवती (55) समेत पांच लोग शामिल हैं। वहीं, क्रूजर में सवार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि क्रूजर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो गया था।
इस दर्दनाक दुर्घटना में क्रूजर में फंसे कुछ घायलों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा। हादसे में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को कछवा बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में खुशी (10), कविता (48), शिव साईं (15), गणेश (14), सुलोचना (50), अनीता (50) और सुजाता (32) शामिल हैं।
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात बहाल करवाया। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश कुमार पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी, वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना देने के लिए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।