उत्तर प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की ताजा तस्वीर औरैया जिले से सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई दंग है। यह मामला सीएचसी का है। 20 साल की युवती की मौत के बाद सीएचसी में एंबुलेंस नहीं मिली। ऐसे में भाई ने बहन के शव को बाइक पर रखा। दूसरी बहन पीछे बैठी। बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान अस्तपताल परिसर में खड़े लोग तमाशा देखते रहे।
औरैया में एक युवती के शव को उसका भाई बाइक से ले गया। युवती को पानी गर्म करने के दौरान करंट लग गया। करंट लगने पर परिजन युवती को सीएचसी बिधूना में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो भाई ने शव बाइक पर रखा। दूसरी बहन पीछे बैठी। बीच में मृत बहन का शव भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। तकरीबन 15 मिनट तक हर किसी की निगाहें इस पूरे घटनाक्रम पर टिकी रहीं।
सोचने वाली बात ये है कि अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मृतक के परिजनों ने हमसे एंबुलेंस के लिए कहा ही नहीं नही तो हम जरूर व्यवस्था कराते।