वाराणसी। मिर्जामुराद के रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर शनिवार को एक गैस भरा टैंकर में भीषण आग लग गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, मिर्जामुराद पुलिस पहुंची एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी सहित कई थाने की पुलिस मोके पर पहुची । फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद 3 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक अग्निशमन विभाग आग पर काबू नहीं पा सकी है, आसपास के गांव को खाली कर लिया गया है। आने जाने वालों वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगा दी गई है ताकि कोई वाहन इधर ना आ सके।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज के तिब्र मोड़ के ऊपर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रही एक एलपीजी टैंकर सामने से जा रही है एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट कर आग लग गई। वहीं आग की लपटों को बढ़ता देख आसपास के गांव रखौना, मेहंदीगंज व भिखारीपुर के हजारों लोग अपना घर छोड़कर 2 किलोमीटर दूर भाग खड़े हुए।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर घंटों राहत कार्य में जुटी रही, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। मौके पर पुलिस घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दी थी। इस मौके पर इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस द्वारा आसपास के दुकानदारों का दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को हिदायत दे सतर्कता बर्तने की सलाह दी गई।
गांव के अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीनों गांव के हजारों लोग घटनास्थल से काफी दूर ताल तलैया में शरण ले आग की लपट को निहार रहे हैं। और आपस में बात कर रहे हैं। कहीं हम लोगों के घरो में आग तो नहीं लग गया। यह मौके पर जाकर देखने की स्थिति को किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जान माल की खतरा व कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।