बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शुक्रवार को मुगलसराय के कटेसर इलाके में बिना लेआउट पास कराए हो रही 60 बिस्वा जमीन की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। वीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर प्लॉटिंग के दौरान बनाई गई बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों का पता नहीं चल सका। मौके पर वीडीए टीम ने लाउडस्पीकर से चेतावनी दी कि बिना स्वीकृत लेआउट के प्लॉटिंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिना अनुमोदन के जमीनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इन इलाकों में जमीन का एग्रीमेंट कराकर दलाल प्लॉट काटकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं। रोहनिया थाना क्षेत्र में भी गुरुवार को वीडीए ने 140 बिस्वा जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा था। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई से घर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन बिना स्वीकृति के खरीदी गई जमीन पर जब वीडीए की कार्रवाई होती है, तो उनका सपना टूट जाता है।
वीडीए के सचिव पुलकित गर्ग ने जनता से अपील की कि जमीन खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि संबंधित प्लॉट का लेआउट वीडीए से स्वीकृत है या नहीं। बिना अनुमोदन के खरीदी गई जमीन पर बुनियादी सुविधाएं, जैसे पानी और सीवरेज की दिक्कतें बनी रहेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध प्लॉटिंग में निवेश करने से पहले लोग पूरी जांच-पड़ताल कर लें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।