बनारस न्यूज डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों की भरपूर बुकिंग को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब सात प्रमुख मार्गों पर चल रही वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल जहां 8 कोच और 16 कोच वाली ट्रेनें चल रही थीं, अब उन्हें क्रमशः 16 और 20 कोच में अपग्रेड किया जाएगा। इससे यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी और सफर का अनुभव भी और बेहतर होगा।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। तीन 16-कोच वाली ट्रेनों को 20-कोच और चार 8-कोच वाली ट्रेनों को 16-कोच में बदलने की योजना बनाई गई है। इसमें मंगलुरु सेंट्रल–तिरुवनंतपुरम, सिकंदराबाद–तिरुपति और चेन्नई एग्मोर–तिरुनेलवेली मार्गों की 16-कोच ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें 20-कोच किया जाएगा। वहीं देवघर–वाराणसी, हावड़ा–राउरकेला, मदुरै–बेंगलुरु और इंदौर–नागपुर मार्गों की 8-कोच ट्रेनें 16-कोच में अपग्रेड होंगी।
रेलवे का कहना है कि जिन कोचों को अपग्रेड किया जाएगा, उनसे खाली होने वाले 8 और 16 कोच रेक को नए मार्गों पर इस्तेमाल किया जाएगा। यानी आने वाले समय में और ज्यादा नए रूट पर वंदे भारत ट्रेनें शुरू होंगी। इसके साथ ही रेलवे और भी 20-कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
रेलवे बोर्ड का मानना है कि यह कदम यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेहद अहम है। वंदे भारत ट्रेनें अपनी रफ्तार, आधुनिक सुविधाओं और समय की पाबंदी के कारण पहले ही यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी हैं। अब जब इन ट्रेनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकेंगे। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि अपग्रेडेशन का काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा और यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।