बनारस न्यूज डेस्क: मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब विमान तकनीकी जांच के कारण रनवे पर एक घंटे तक खड़ा रहा। फ्लाइट संख्या 6E-5028 को शाम 7:35 बजे रवाना होना था, लेकिन टेस्टिंग के नाम पर देरी होती रही और यात्रियों का सब्र टूट गया। उन्होंने सवाल उठाए कि क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? वीडियो बनाने पर एयर होस्टेस ने रोका, लेकिन यात्रियों ने विरोध में कहा – "हमारी सेफ्टी नहीं है क्या?"
जब हंगामा बढ़ा, तो विमान की कैप्टन उर्वशी खुद यात्रियों के बीच आईं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विमान पूरी तरह जांचा गया है और अगर कोई खतरा होता तो वह खुद विमान उड़ाने का जोखिम नहीं लेतीं। उन्होंने वादा किया कि सब कुछ ठीक है और 10 मिनट में टेकऑफ हो जाएगा। इस पर यात्रियों ने 'हर-हर महादेव' के नारे लगाए और कैप्टन उर्वशी ने भी उनका साथ दिया।
वीडियो में दिखा कि एयर होस्टेस हाथ जोड़कर यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही थीं, लेकिन लोग गुस्से में थे। वे बार-बार पूछ रहे थे कि क्या इतने लोगों को बैठाकर विमान की टेस्टिंग होती है? क्या हवा में खराबी आई तो कौन जिम्मेदार होगा? स्थिति तब शांत हुई जब कैप्टन ने संवाद किया और भरोसा दिलाया।
आखिरकार विमान रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचा, जिसमें 176 यात्री सवार थे। फ्लाइट में हुई इस देरी और हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग कैप्टन उर्वशी के आत्मविश्वास और यात्रियों की नाराजगी – दोनों पर चर्चा कर रहे हैं।