बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेले के माध्यम से 15,187 युवाओं को रोजगार मिला है। यह रोजगार एचडीएफसी बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जोमैटो और फ्लिपकार्ट जैसी 371 नामी कंपनियों ने दिया। दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 4 और 5 जनवरी को आईटीआई करौंदी में किया गया था। 24,722 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 15,000 से अधिक को अच्छे पैकेज और प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली।
मेले के प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दी कि मेले में क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 और रास्तंत लखनऊ ने 144 युवाओं को नौकरियां दीं। वहीं, एचडीएफसी और सौंदर्या ब्यूटी स्टूडियो ने सबसे अधिक 4.2 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया। मीनल ओझा (डिप्टी ब्रांच मैनेजर) और राज तिवारी (सेल्स मैनेजर) को यह उच्चतम पैकेज मिला।
नौकरी पाने वाले युवाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर बताया। युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का भाव भी पैदा कर रही है। मेले में उपस्थित राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले में एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारुति सुजुकी, नेटेप्स, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, एमजॉन, बजाज मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। इसके अलावा, एलएंडटी, जेके सीमेंट, स्वीगी और एसआईएस सिक्योरिटी जैसी कंपनियां भी युवाओं को नौकरी देने में आगे रहीं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल ने रोजगार के नए अवसर खोले हैं। चयनित उम्मीदवारों के चेहरों पर खुशी और भविष्य को लेकर आत्मविश्वास नजर आया। रोजगार मेला युवाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित हुआ, जहां उन्हें न सिर्फ नौकरी, बल्कि एक नई दिशा मिली।