बनारस न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री के आह्वान पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। 4 और 5 जनवरी 2025 को राजकीय आईटीआई, करौंदी में "काशी सांसद रोजगार मेला-2025" का आयोजन किया जाएगा। इस जानकारी को शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने साझा किया।
रोजगार मेला में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क होगी और अभ्यर्थी पोर्टल register.kashisansadrojgarmela.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब तक 9 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। इस बार रोजगार मेला का लक्ष्य 14 से 15 हजार युवाओं को रोजगार दिलाना है। पिछले साल इस मेले के माध्यम से 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था।
इस मेला में देशभर से 300 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें मारुति सुजुकी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, बजाज मोटर्स, एमआरएफ टायर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और होटल ताज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये कंपनियां ₹1,80,000 से ₹6,00,000 तक के वार्षिक पैकेज पर नियुक्तियां करेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष रोजगार मेला से जो युवा नियुक्त हुए थे, उनसे संपर्क किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अभी भी नौकरी में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कंपनियों के कर्मचारियों को कुछ महीनों में नौकरी से हटा दिया जाता है, उन्हें भविष्य में रोजगार मेला में भाग लेने से रोका जाएगा।
आईटीआई, करौंदी में 25 दिसंबर से सीवी बनाने और फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। रोजगार मेला में कक्षा 5 से लेकर एमटेक तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।